Advertisement
13 February 2018

सुप्रीम कोर्ट में बोफोर्स केस की सुनवाई से अलग हुए जस्टिस खानविल्कर

google

जस्टिस एएम खानविल्कर ने खुद को राजनीतिक रूप से संवेदनशील 64 करोड़ रुपये के बोफोर्स रिश्वत मामले की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई से अलग कर लिया है। जस्टिस खानविल्कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच के सदस्य थे।

जस्टिस खानविल्कर ने सुनवाई से अलग होने का कोई कारण नहीं बताया है। जस्टिस डीवाइ चंद्रचूड़ भी इस बेंच में शामिल हैं। इस मामले की 28 मार्च को होने वाली सुनवाई के लिए नया बेंच बनाया जाएगा।

सर्वोच्च न्यायालय को भाजपा नेता अजय अग्रवाल की उस याचिका पर सुनवाई करनी है जिसमें उन्होंने दिल्ली हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। दिल्ली हाइकोर्ट ने 31 मई 2005 को सभी आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Justice, Khanwilkar, recuses, hearing, bofors, case
OUTLOOK 13 February, 2018
Advertisement