ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिय की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंधिया और उनकी मां कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था। मंगलवार को आई उनकी टेस्ट रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
दिल्ली में 30,000 के करीब पहुंचे कोरोना के मामले
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 30 मई से छह जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से 27 की मौत पांच जून को हुई। इन मौतों की खबर सात जून को मिली। दिल्ली में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 1513 मामले तीन जून को आए थे।
देश में मामले दो लाख 66 हजार के करीब
covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना मामलों की संख्या 2,65,928 तक पहुंच गई है। जबकि इस वायरस की वजह से 7,473 लोग दम तोड़ चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,29,344 है। वहीं 1,29,096 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 9987 नए मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266598 हो गई है, इसमें 129917 सक्रिय मामले, 129215 ठीक / डिस्चार्ज/माइग्रेट और 7466 मौतें शामिल हैं।