Advertisement
20 November 2024

नीब करौरी बाबा के भक्तों को मिलेगी राहत, कैंची धाम में दुकानदार लगाएंगे रेट लिस्ट

कैंची धाम आज सनातन धर्म का केन्द्र बन गया है।दुनियाभर से भक्तों की भीड़ कैंची धाम आ रही है और संत नीब करौरी बाबा के दर्शन कर रही है।इस बीच समय समय पर कैंची धाम से नकारात्मक खबरें भी सामने आती रहती हैं। 

स्थानीय मीडिया में और भक्तों में यह बात आम है कि अचानक कैंची धाम में भीड़ बढ़ने के बाद वहाँ होटल से लेकर प्रसाद और अन्य चीजों के दाम अप्रत्याशित ढंग से बढ़ गए हैं।देश भर से आने वाले भक्तों में नाराज़गी है कि स्थानीय दुकानदार चीजों के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। 

इस मुद्दे को कैंची धाम पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कैंची धाम क्षेत्र के पुलिस अधिकारी कोतवाल डी आर वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कैंची धाम में स्थित सभी होटल और होमस्टे मालिक अपने प्रतिष्ठान में रेट लिस्ट लगाएँ और भक्तों से अनुचित दाम न वसूलें। 

Advertisement

कोतवाल डी आर वर्मा ने बताया कि काफ़ी समय से सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो नज़र आ रही थीं, जिनमें भक्तों का कहना था कि कैंची धाम में होटल और अन्य वस्तुओं के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इस बात को पुलिस प्रशासन से गंभीरता से लिया है और कैंची धाम के व्यापारियों के साथ मीटिंग की।इस मीटिंग के दौरान कैंची धाम के व्यापारि यों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने प्रतिष्ठान में रेट लिस्ट ज़रूर लगाएँ। 

कैंची धाम में दुनियाभर से भक्त आ रहे हैं।देश दुनिया में कैंची धाम के माध्यम से देवभूमि की छवि प्रसारित हो रही है।ऐसे में यह ज़रूरी है कि भक्तों के साथ अच्छा व्यवहार हो और उनकी कैंची धाम यात्रा का अनुभव सुखद हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kainchi dham, kainchi dham police administration, kainchi dham homestay hotel, neeb karori baba
OUTLOOK 20 November, 2024
Advertisement