Advertisement
11 January 2018

कमला मिल्स अग्निकांड: सांघवी ब्रदर्स के बाद अभिजीत भी गिरफ्तार

File Photo

मुम्बई में 29 दिसंबर को कमला मिल्स में हुए अग्निकांड के सिलसिले में पुलिस ने ‘1 Above’ पब के मालिकों कृपेश सांघवी और जिगर सांघवी के बाद तीसरे आरोपी अभिजीत मंकार को भी गिरफ्तार कर लिया है। अभिजीत कई दिनों से फरार चल रहा था। सांघवी ब्रदर्स से पूछताछ के बाद पुलिस ने अभिजीत को धरा। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस जयकुमार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया कि इस घटना के बाद से फरार चल रहे सांघवी ब्रदर्स को मुंबई के अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने ‘1 Above’ पब के मालिकों सांघवी ब्रदर्स और अभिजीत मंकार को कथित रुप से शरण देने को लेकर एक होटल मालिक विशाल करिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इन तीनों पर गैर इरादतन हत्या और भादंसं की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके ठिकानों के बारे में सुराग देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।  

Advertisement

बता दें कि कमला हाउस स्थित ‘1 Above’ और उससे सटे मोजो बिस्त्रो रेस्तरां पब में 29 दिसंबर को भयंकर आग लगने से 14 लोगों की जान चली गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kamala mills fire, mumbai police, arrested, abhijeet mankar, after sanghvi brothers
OUTLOOK 11 January, 2018
Advertisement