Advertisement
12 September 2020

विमान यात्रा के दौरान फोटोग्राफी करने पर दो सप्ताह के लिए निलंबित होगी उड़ान: डीजीसीए

नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) ने शनिवार को कहा कि अगर किसी पूर्व निर्धारित उड़ान में किसी को फोटोग्राफी करते हुए पाया गया तो उस मार्ग पर उड़ान को दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

डीजीसीए को इंडिगो की बुधवार की चंडीगढ़-मुंबई की एक उड़ान में सुरक्षा और सामाजिक दूरी संबंधी प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन का पता चला था जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी यात्रा की थी। इसके बाद डीजीसीए ने शुक्रवार को इंडिगो से ‘उचित कार्रवाई' करने को कहा था। बुधवार को विमान के भीतर के घटनाक्रम के एक वीडियो के अनुसार संवाददाता और कैमरामैन रनौत की प्रतिक्रिया लेने के लिए आपस में धक्कामुक्की करते और भीड़ लगाते देखे गए।

डीजीसीए ने शनिवार को अपने आदेश में कहा, ‘फैसला किया गया है कि अब से यदि किसी पूर्व निर्धारित यात्री विमान में इस तरह का कोई उल्लंघन (फोटोग्राफी) होता है तो उस मार्ग पर उड़ान को अगले दिन से 2 सप्ताह की अवधि के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।’

Advertisement

 

इससे पहले डीजीसीए ने इंडिगो को चंडीगढ़-मुंबई की उसकी उड़ान में मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बता दें कि कंगना ने इस फ्लाइट से नौ सितंबर को यात्रा की थीं, जिसमें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी हुई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो और तस्वीरों को देखने के बाद डीजीसीए हरकत में आया है। ऐसा करते समय पत्रकारों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल और साथ ही हवाई सुरक्षा मानदंडों का भी का उल्लंघन किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पत्रकारों को पायलट और केबिन क्रू के बार-बार अनुरोधों और चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए भी देखा जा सकता है।

सिविल एविएशन के महानिदेशक अरुण कुमार ने आउटलुक को पुष्टि की है कि उन्होंने इंडिगो को एक नोटिस जारी किया है और यदि उल्लंघन स्थापित किया जाता है, तो ऐसा व्यवहार नागरिक विमानन नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई को आमंत्रित करेगा जो 2017 से प्रभावी रहा है।

बताया जा रहा है कि जब रानौत और उसकी बहन ने 9 सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई के लिए 6E 264 की फ्लाइट ली, तो उसी फ्लाइट में उड़ान भर रहे कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछताछ की कोशिश की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों के अलावा, मीडिया के लोगों ने कई हवाई सुरक्षा मानदंडों का भी उल्लंघन किया, जैसे कि फास्टवे सीट बेल्ट के साथ नहीं बैठना और विमान में तस्वीरें लेना।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विमान यात्रा, वीडियोग्राफी, दो सप्ताह, निलंबित, उड़ान, डीजीसीए, Kangana Flight Chaos, 2-Week, Suspension, Norms Violated, DGCA
OUTLOOK 12 September, 2020
Advertisement