भाजपा ने सिब्बल पर लगाया जमीन घोटाले का आरोप, सिब्बल का पलटवार
भाजपा ने कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी पर एक जमीन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया।
पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दो पत्रिकाओं की रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि कपिल सिब्बल ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक आरोपी शख्स से कंपनी खरीदी थी। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि जब कपिल सिब्बल कानून मंत्री थे तब दिल्ली में उन्होंने 89 करोड़ की एक जमीन काफी कम दाम में खरीदी थी।
उन्होंने कहा, 'इस शख्स के खिलाफ यूपीए सरकार में सीबीआई जांच चल रही थी और साउथ अफ्रीका के पत्रकारों ने उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था।' उन्होंने आरोप लगाया कि इस शख्स से कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी ने ग्रांड कास्टलो नाम की कंपनी खरीदी।
ईरानी ने कहा कि कपिल सिब्बल को जवाब देना चाहिए कि उनका इस आदमी के साथ क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि लोग सवाल कर सकते हैं कि ऐसे शख्स से कंपनी खरीदने में क्या हर्ज है लेकिन राजनीति में क्या ऐसा स्वीकार्य होता है? उन्होंने कहा कि यूपीए के शासनकाल में इस आदमी पर सीबीआई भी निगरानी रख रही थी।
The person who was being probed by CBI for bribery during UPA govt & against whom South African journalists leveled charges of money laundering, from him Kapil Sibal & his wife got ownership of a company named Grand Castello: Union Minister Smriti Irani quoting a media report pic.twitter.com/87yYbeFDfu
— ANI (@ANI) March 29, 2018
कपिल सिब्बल का पलटवार
इस पर कपिल सिब्बल का जवाब भी आया है। उन्होंने कहा, 'जिसे मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में पता नहीं है, वो आरोप लगा रही हैं? हां, मैंने कंपनी खरीदी। क्या किसी को दिक्कत है? मैंने इसका पैसा दिया और अपनी कमाई से दिया। इसका टैक्स भी मैंने चुकाया। लेकिन किसी को यह नहीं दिखा।'
उन्होंने कहा, 'हमें लगा वो सीबीएसई पेपर लीक पर बोलेंगी लेकिन लगता है उन्हें उन छात्रों की चिंता नहीं, जिन्हें दोबारा परीक्षा में बैठना पड़ेगा।'
A person who does not know the meaning of money laundering is making allegations? Yes I bought the company, does anyone mind? I paid & did so from my earnings, tax for which was paid by me, but no one saw it: Kapil Sibal on Smriti Irani's allegations against him pic.twitter.com/BgSwAkMqa0
— ANI (@ANI) March 29, 2018