कार्ति चिदम्बरम ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल की
कार्ति चिदम्बरम ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के गिरफ्तारी के अंतरिम आदेश को अगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चुनौती देता है तो फैसला देने से पहले मेरा पक्ष भी सुना जाए।
#INXMediaCase: Karti Chidambaram files caveat in Supreme Court, appeals to SC to not give any order without hearing him if Enforcement Directorate challenges yesterday's interim order in the case. (file pic) pic.twitter.com/kgKCa9IjdC
— ANI (@ANI) March 10, 2018
बता दें कि आईएएनएक्स मीडिया केस मामले में परेशानियों का सामना कर रहे पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम को दिल्ली हाईकोर्ट से फौरी राहत मिली है। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने ईडी को कहा है कि कार्ति चिदंबरम अगली सुनवाई तक गिरफ्तार न करें। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदम्बर की याचिका को ठुकरा दिया था तथा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने का आदेश दिया था।
इसके साथ दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कार्ति चिदंबरम की हिरासत की अवधि तीन दिन के लिए और बढ़ा दी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सुनील राणा ने हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए कहा कि कार्ति की जमानत याचिका पर 15 मार्च को सुनवाई होगी। इससे पहले, सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की हिरासत की अवधि पूरी होने पर शुक्रवार उन्हें अदालत में पेश किया था। कार्ति चिदम्बरम 28 फरवरी से सीबीआई हिरासत में हैं। सीबीआई ने उन्हें चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था.