Advertisement
29 January 2018

कासगंज की घटना यूपी के लिए कलंकः राम नाईक

google

कासंगज में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि जो कासगंज में हुआ वह किसी के लिए भी शोभादायक नहीं है। वहां जो घटना हुई वह यूपी के लिए कलंक के रूप में हुई है।


नाईक ने कहा कि सरकार जांच करा रही है। सरकार ऐसे कदम उठाए कि फिर से ऐसा न हो। राज्यपाल ने लखनऊ में पत्रकारों से आज  बात करते हुए कहा कि पिछले नौ-दस महीने में इस तरह की यह पहली घटना है, जो शर्मनाक है।

Advertisement

दूसरी ओर, कासगंज की स्थिति के बारे में राज्य के वरिष्ठ मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वहां दुकानें खुल रही हैं और स्थि‌ति सामान्य होती जा रही है जो अच्छी बात है।


प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि योगी सरकार जिम्मेदारी से काम कर रही है। जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि घटना के 48 घंटे के अंदर चार मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनके अलावा कुछ अन्य गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

गौरतलब है कि कासगंज में गणतंत्र दिवस को तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में एक युवक की मौत हो गई थ्‍ाी। इसके अलावा तीन दुकानों, दो बसों और एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kasganj, incident, shameful, up, Govenor, Ram Naik
OUTLOOK 29 January, 2018
Advertisement