कश्मीर हालात पर स्वामी ने कहा- नेहरू शासन में ही शुरू हो गई थी कश्मीर समस्या
दरअसल, राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि उन्होंने छह-सात महीने पहले ही रक्षा मंत्री अरुण जेटली को आगाह कर दिया था कि केंद्र कश्मीर को आग में झोंक रहा है। इस पर जेटली ने उनसे कहा था कि कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल है।
राहुल के इस तरह के बयानों के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी को जरूर कुछ इतिहास का अध्ययन करना चाहिए। कश्मीर समस्या नेहरू शासन में ही शुरू हो गई थी और इसमें ज्यादा सुधार नहीं हुआ।
राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर कश्मीर को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाते हुए कहा था कि एनडीए सरकार कश्मीर में राजनीतिक हितों के चलते देश के लिए समस्या पैदा कर रही है। राहुल ने कहा कि कश्मीर भारत की ताकत है और मौजूदा सरकार कश्मीर को देश की कमजोरी बना रही है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय में आया, जब एक दिन पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर समस्या का किसी भी कीमत पर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हम कश्मीर पर स्थायी समाधान निकालेंगे।