Advertisement
14 June 2017

कतर VS खाड़ी देशों के टकराव में आखिर मुश्किल में क्यों है पाकिस्तान?

File photo

एक्सप्रेस ट्रिब्‍यून ने सूत्रों के माध्यम ने खबर दी है कि सउदी अरब के शाह ने सोमवार को जेद्दा में शरीफ से कहा कि वे कतर पर अपना नजरिया साफ करें।

एक्सप्रेस ट्रिब्‍यून के मुताबिक, ''जब रियाद ने इस्लामाबाद से पूछा कि 'आप हमारे साथ हैं या कतर के' तो इस पर पाकिस्तान ने सउदी अरब को जवाब दिया कि पश्चिम एशिया में बढ़ते राजनयिक संकट के बीच वह किसी एक का पक्ष नहीं लेगा।”

इस मसले पर पाकिस्तान बड़े एहतियात के साथ कदम उठा रहा है. इन देशों का आरोप है कि तेल सम्पन्न कतर आतंकी समूहों को समर्थन देता है. हालांकि अखबार की खबर के मुताबिक सउदी अरब चाहता है कि पाकिस्तान उसका साथ दे.

जेद्दा में शरीफ और सउदी शाह के बीच हुई चर्चा की जानकारी रखने वाले एक अफसर के हवाले से अखबार ने जानकारी दी कि पाकिस्तान मुस्लिम जगत में मतभेद उत्पन्न करने वाली किसी भी घटना में किसी एक का पक्ष नहीं लेगा. 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: katar vs gulf countries, pakistan
OUTLOOK 14 June, 2017
Advertisement