Advertisement
26 November 2023

केसीआर ने कहा- कांग्रेस की गलती के कारण तेलंगाना के सभी लोग 58 वर्षों तक सूखा पीड़ित रहे, बहुमत के साथ चुनाव जीतने का किया दावा

हैदराबाद। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कांग्रेस की गलती के कारण तेलंगाना के सभी लोग 58 वर्षों तक सूखा पीड़ित रहे। पिछली सरकारों के दौरान राज्य में न बिजली थी, न ताज़ा पानी, न सिंचाई का पानी। हमें अपना तेलंगाना दोबारा पाने में 58 साल लग गए। ये कोई सामान्य बात नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बीआरएस अच्छे बहुमत के साथ आ रही है।

खानापुर में आयोजित आशीर्वाद जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि पूर्व में 1956 तक यह राज्य हैदराबाद  के नाम से हमारा ही था। कांग्रेस सरकार के दौरान हैदराबाद में सिटी कॉलेज के पास सात छात्रों को गोली मार दी गई और इस राज्य को जबर्दस्ती आंध्र में विलय कर दिया गया। कांग्रेस के नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली। वे इस विषय पर कुछ नहीं बोले।

केसीआर ने कहा कि कांग्रेस सरकार 200 रुपये पेंशन देती थी, वे हमारे मुँह पर तमाचा मारते थे और कहते थे कि यही पेंशन है। हमने पेंशन बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी, चुनाव के बाद पेंशन बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दी जाएगी। आजादी के 75 साल बाद भी हमारा देश उतना परिपक्व नहीं हो पाया है। अन्य विकसित देश प्रगति कर रहे हैं। अगर सभी लोग अपने-अपने गांव में कुछ अच्छा और कुछ बुरा की चर्चा करें.. तो आपको पत्थर और रत्न के बीच अंतर पता चल जाएगा। बीआरएस का जन्म तेलंगाना की उपलब्धि और लोगों के अधिकारों के लिए हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 November, 2023
Advertisement