Advertisement
03 October 2018

सबरीमाला मामले में पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करेगी केरल सरकार

ANI

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ राज्य सरकार पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगी।  

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि अगर कोई महिला सबरीमाला मंदिर जाना चाहती है तो उसे रोका नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए महिला पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। राज्य सरकार सप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगी और मंदिर जाने वाली महिलाओं को सुरक्षा महैया कराई जाएगी।

इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अपना फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि हर उम्र वर्ग की महिलाएं अब मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी। फैसले पर शिवसेना को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऐतराज जताया था। वहीं, राज्य में फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।  मंगलवार को फैसले का विरोध कर रही हजारों महिलाओं को हिरासत में लिया गया।

Advertisement

अभी तक था महिलाओं के प्रवेश पर रोक

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में उस प्रावधान को चुनौती दी गई थी जिसके तहत मंदिर में 10 से 50 वर्ष आयु की महिलाओं के प्रवेश पर अब तक रोक थी। कहा गया कि अगर महिलाओं का प्रवेश इस आधार पर रोका जाता है कि वे मासिक धर्म के समय अपवित्र हैं तो यह भी दलितों के साथ छुआछूत की तरह है। सुप्रीम कोर्ट ने  4-1 के बहुमत से फैसला दिया।

ब्रह्रमचारी देव की दी थी दलील

सुनवाई के दौरान केरल त्रावणकोर देवासम बोर्ड की ओर से पेश सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि दुनिया भर में अयप्पा के हजारों मंदिर हैं, वहां कोई बैन नहीं है लेकिन सबरीमाला में ब्रह्मचारी देव हैं और इसी कारण तय उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर बैन है, यह किसी के साथ भेदभाव नहीं है और न ही जेंडर विभेद का मामला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kerala, government, will not, file, review, petition, Sabarimala, verdict, Kerala CM
OUTLOOK 03 October, 2018
Advertisement