Advertisement
25 January 2023

पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की रिलीज को लेकर केरल के राज्यपाल ने उठाए सवाल, पूछा- इस समय ही क्यों आई

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीबीसी की पीएम मोदी और गुजरात दंगों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को लेकर सवाल उठाए हैं। आरिफ मोहम्मद खान ने विवादास्पद बीबीसी वृत्तचित्र को ऐसे समय पर रिलीज किए जाने पर कहा कि जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता संभाली है।

केरल के राज्यपाल ने इसके रिलीज किए जाने के समय को लेकर खास तौर पर नाराजगी जताई। उन्होंने पूछा है कि ‘इडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को ऐसे समय में क्यों रिलीज किया गया, जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता संभाली।

खान ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि वह इस बात पर हैरान है कि लोग एक विदेशी डॉक्यूमेंट्री निर्माता, वह भी हमारे औपनिवेशिक शासकों, की राय को देश की शीर्ष अदालत के फैसले से अधिक महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इतने सारे न्यायिक फैसले, जिनमें इस जमीन की शीर्ष अदालत का फैसला भी शामिल है, (डॉक्यूमेंट्री के) समय, इन सभी चीजों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। यह एक ऐसा समय है जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है।’’

Advertisement

राज्यपाल ने कहा, ‘‘इस झूठी सामग्री को सामने लाने के लिए यह विशेष समय क्यों चुना गया? आप इन चीजों को नजरअंदाज नहीं कर सकते और खासकर तब, जब यह एक ऐसे स्रोत ने बनाई है, जिसने 200 से अधिक वर्षों तक हम पर शासन किया है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kerala Governor, Arif Mohammed Khan, questions, timing of BBC documentary, India assumed, G20 presidency
OUTLOOK 25 January, 2023
Advertisement