Advertisement
03 October 2018

केरल नन रेप मामले में आरोपी पूर्व बिशप फ्रैंकों की जमानत हाई कोर्ट से खारिज

file photo

केरल नन रेप मामले में मुख्य आरोपी और पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल की जमानत याचिका को केरल हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पूर्व बिशप मुलक्कल को तीन दिन की पूछताछ के बाद 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और पाला की कोर्ट ने उन्हें 24 सितंबर को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

जज वी.राजा विजयराघवन ने मुलक्कल के खिलाफ कथित रूप से एक नन के साथ 2014 से 2016 के बीच लगातार दुष्कर्म करने के मामले में सुनवाई की थी। मुलक्कल की जमानत याचिका पर तीन अक्टूबर को सुनवाई तय की गई थी।

जमानत के लिए बहस करते हुए मुलक्कल के वकील ने बिशप का एक वीडियो सबूत पेश किया जिसमें वह पीड़िता के घर में एक निजी समारोह में हिस्सा लेते दिख रहे हैं। सबूत की महत्ता यह है कि नन के साथ कथित रूप से पहली बार यौन उत्पीड़न के अगले दिन वह उसके घर गए थे। वहीं, अभियोजन पक्ष ने कहा कि उन्हें जमानत देने से मौजूदा जांच प्रभावित हो सकती है क्योंकि इस मामले में अभी और बयान को रिकॉर्ड किया जाना है।

Advertisement

कई बार यौन उत्पीड़न करने का है आरोप

पंजाब के जालंधर में रोमन कैथोलिक डिओसिस के प्रमुख मुलक्कल देश के ऐसे पहले बिशप हैं, जिन्हें दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया है। बिशप पर आरोप है कि उसने  2014 और 2016 के बीच सेंट फ्रांसिस मिशन होम के गेस्ट हाउस में पीड़ित नन के साथ 13 बार रेप और अप्राकृतिक सेक्स किया था। इतना ही नहीं बिशप ने लगातार नन का यौन उत्पीड़न भी किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kerala, nun, rape, case, Bail, Franco Mulakkal, former, Bishop Jalandhar, rejected, Kerala, High Court
OUTLOOK 03 October, 2018
Advertisement