पीएम मोदी की प्रशंसा में किरण रिजिजू ने शेयर किया गलत वीडियो, बाद में हटाया
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और अरुणाचल पश्चिम से सांसद किरण रिजिजू को सोशल मीडिया पर उस वक्त आलोचना का शिकार बनना पड़ा, जब उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करने के चक्कर में एक गलत वीडियो शेयर कर दिया। फिलहाल उन्होंने वीडियो हटा लिया है।
रिजिजू ने 30 जून को जो वीडियो शेयर किया था, उसमें एक बच्चा फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ में लिखा, ‘हमारे पीएम मोदी जी ने खेलों पर काफी जोर दिया है। हमारी भारतीय टीम अब काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और नई पीढ़ी भी काफी रुचि दिखा रही है। मैं काफी आशान्वित हूं।‘
इस ट्वीट के बाद ट्विटरवासियों ने उनकी गलती पकड़ ली और कहा कि वीडियो में दिख रहा बच्चा भारत का नहीं है।
कौन है यह बच्चा?
वीडियो में दिख रहा 6 साल का बच्चा ब्राजील का है। उसका नाम मार्को अंतोनियो है और उसे मार्किन्हो भी कहा जाता है। यूट्यूब पर उसके कई वीडियो मौजूद हैं। उसे अभी से अगला नेमार कहा जाने लगा है। जो वीडियो मंत्री ने शेयर किया वह मार्को के इंस्टाग्राम पेज पर 10 मार्च को अपलोड किया गया था।
इसी बीच मंत्री जी द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के दावे के बीच खबर आई है कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने भारतीय फुटबॉल टीम (महिला और पुरुष दोनों) को इंडोनेशिया में होने वाले एशियन गेम्स में भाग लेने से मना कर दिया है।
1994 से यह पहली बार है, जब भारत एशियन गेम्स के फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा। इसकी वजह से इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन में भी आक्रोश है। वह मामले को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने उठाने वाली है।