Advertisement
14 September 2018

जानें बोहरा समाज के बारे में जिनके कार्यक्रम में आज पीएम मोदी ने लिया हिस्सा

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इंदौर में बोहरा समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजसेवा के क्षेत्र में बोहरा समाज के योगदान को लेकर खूब सराहना की। बोहरा समाज की देशभक्ति की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि इस समाज से उनका भी अटूट रिश्ता रहा है।

बोहरा समाज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दूसरी बार किया शिरकत

दरअसल, यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी बोहरा मुसलमानों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इससे पहले जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब इस समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुसलमानों के इस वर्ग का नरेंद्र मोदी से गहरा रिश्ता रहा है। कहा जाता है कि गुजरात में सीएम रहते मोदी को इस वर्ग का समर्थन हासिल था। बताया जाता हा कि दंगों के बाद इस तबके में नाराजगी उभरकर सामने आई थी। मगर बाद में दूर भी हो गई थी।

Advertisement

जानें बोहरा मुसलमान के बारे में 

बोहरा समाज आम मुसलमानों से अलग होता है। इस समाज में काफी पढ़े-लिखे लोग होते हैं। इनकी आबादी देश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कोलकाता, चेन्नई आदि स्थानों पर प्रमुख रूप से है। बताया जाता है कि बोहरा शिया और सुन्नी दोनों होते हैं। दाऊदी बोहरा शियाओं से समानता रखते हैं।

देश में 20 लाख से ज्यादा बोहरा समुदाय की आबादी

वहीं, सुन्नी बोहराहनफी इस्लामिक कानून को मानते हैं। देश में 20 लाख से ज्यादा बोहरा समुदाय की आबादी है। बोहरा समुदाय के लोग विदेशों में भी खूब रहते हैं। पाकिस्तान, यूएसए, दुबई, अरब, यमन, ईराक आदि देशों में भी आबादी फैली है। इस समाज के धर्मगुरु को सैय्यदना कहते हैं। सैय्यदना जो बनता है, उसी को बोहरा समाज अपनी आस्था का केंद्र मानता है।

पर्यावरण क्षेत्र के साथ समाजसेवा के लिए जाना जाता है बोहरा समाज

बोहरा समाज न सिर्फ पर्यावरण के क्षेत्र में ही अच्छे काम करते हैं बल्कि इन्हें समाजसेवा के लिए भी जाना जाता है। यह काम ट्रस्ट के जरिए किया जाता है। महाराष्ट्र में बोहरा समाज की ‘दावते हादिया’ नामक एक ट्रस्क की संपत्ति हजार करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। गुजरात सहित कई राज्यों में बोहरा समाज की ट्रस्ट संचालित हैं।

देश में कुल 20 लाख से ज्यादा बोहरा आबादी

बोहरा इमामों को मानते हैं। बोहरा गुजराती शब्द वहौराऊ यानी व्यापार का अपभ्रंश बताया जाता है। दाऊदी बोहराओं का मुख्यालय मुंबई में है। देश में कुल 20 लाख से ज्यादा बोहरा आबादी है, जिसमें 15 लाख दाऊदी बोहरा हैं। 21वें और अंतिम इमाम तैयब अबुल कासिम के बाद 1132 से आध्यात्मिक गुरुओं की परंपरा शुरू हुई, जिन्हें दाई-अल-मुतलक कहते हैं।

जब 52वें दाई-अल-मुतलक सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का निधन हुआ तो 2014 से बेटे सैयदना डॉ. मुफद्दुल सैफुद्दीन उत्तराधिकारी बने। सैफुद्दीन 53वें दाई-अल-मुतलक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Know about, bohara society, PM Modi, took part in the program, of this society
OUTLOOK 14 September, 2018
Advertisement