Advertisement
08 May 2017

जानिए, कितना महंगा होगा दिल्ली मेट्रो का सफर

google

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने किराया बढ़ाने का एेलान किया है। नया किराया बुधवार से लागू होगा। डीएमआरसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए सितंबर तक न्यूनतम किराया 10 रूपये और अधिकतम किराया 50 रूपये होने की बात कही है। अब दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 रुपये की जगह 10 रुपये होगा जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये होगा। फिलहाल अधिकतम किराया 30 रुपये है। एक अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया 60 रूपया होगा। 

मेट्रो ने किराए के नए चार्ट बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं। इससे पहले 2009 में न्यूनतम किराए को 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये किया गया था और अधिकतम किराए को 22 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।

फेयर फिक्सेसन कमेटी एफएफसी ने पिछले साल नवंबर में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन निगम चुनाव के चलते इस सिफारिश पर केंद्र और राज्य सरकार ने अमल नहीं किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली मेट्रो, किराया, महंगा, Delhi metro, fare, hike
OUTLOOK 08 May, 2017
Advertisement