Advertisement
10 May 2017

जानिए, मोदी की विदेश यात्राओं पर हुआ कितना खर्च, सरकार ने दिया ब्यौरा

google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश और विदेश में दौरों पर हुए खर्च का ब्यौरा इस लिंक http://www.pmindia.gov.in/en/details-of-foreigndomestic-visits/ पर दिया गया है। इस पर दी गई जानकारी उनकी भूटान यात्रा, जो उन्होंने 15-16 जून, 2014 में की थी, से लेकर जापान की यात्रा तक है, जो उन्होंने 10-12 नवंबर, 2016 में की थी।

सबसे अधिक खर्च

पीएम के विदेश दौरे पर सबसे अधिक खर्च फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के दौरे पर आया है, जो पीएम 9 अप्रैल 2015 से लेकर 17 अप्रैल 2015 तक इन तीन देशों की यात्रा पर थे। इन तीन देशों की यात्रा पर कुल 31 करोड़ से अधिक का खर्चा आया था।

Advertisement

13 जुलाई 2014 से 17 जुलाई 2014 के बीच हुई पीएम की ब्राजील यात्रा पर 20 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया। वहीं, म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी की यात्रा पर साढ़े 22 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए थे। यह यात्रा 11 नवंबर 2014 से 20 नवंबर 2014 के बीच हुई थी।

एयरफोर्स विमान से की गई यात्रा की जानकारी नहीं

इसके अलावा, पीएम की भूटान यात्रा पर आया खर्च सबसे कम था। पीएम 15 जून 2014 से 16 जून 2014 तक भूटान के दौरे पर थे। इस यात्रा पर आया कुल खर्च ढाई करोड़ के आसपास है। पीएम की विदेश यात्राओं में उन दौरों का खर्च नहीं दिया गया है जो एयरफोर्स के विमान से की गईं। इस सूची में जापान की यात्रा पर हुआ खर्च भी नहीं है, जो उन्होंने 10 और 12 नवंबर, 2016 के बीच की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोदी, विदेश, यात्रा, कितना खर्च, सरकार, ब्यौरा, Modi, foreign visits, money spent, details, given, government
OUTLOOK 10 May, 2017
Advertisement