Advertisement
04 October 2019

भीमा कोरेगांव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवलखा की गिरफ्तारी पर रोक 15 अक्टूबर तक बढ़ाई

File Photo

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा की गिरफ्तारी पर रोक 15 अक्‍टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। साथ ही महाराष्‍ट्र पुलिस को मामले से जुड़े दस्‍तावेज पेश करने का आदेश दिया है। वहीं, महाराष्‍ट्र सरकार ने मामले में फैसले से पहले उसका पक्ष भी सुनने की अपील की है।

गौतम नवलखा ने भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर खारिज करने के लिए मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। नवलखा की इस याचिका को हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्‍तृत जांच की जरूरत है। इसके बाद हाईकोर्ट ने नवलखा की गिरफ्तारी पर तीन सप्‍ताह की रोक लगा दी थी ताकि वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उसके फैसले को चुनौती दे सकें।

पांच जज मामले से खुद को कर चुके हैं अलग

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस रविंद्र भट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। उनसे पहले सुप्रीम कोर्ट के चार और जज नवलखा की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर चुके थे। चीफ जस्टिस  रंजन गोगोई ने 30 सितंबर को मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया था। इसके बाद एक अक्‍टूबर को जस्टिस एनवी रमन, आर. सुभाष रेड्डी और बीआर गवई ने भी इस मामले की सुनवाई कर रही बेंच से खुद को अलग कर लिया था। किसी ने भी इस मामले की सुनवाई से अलग होने का कारण नहीं बताया है।

ये है मामला

31 दिसंबर, 2017 को यलगार परिषद के कार्यक्रम के अगले दिन पहली जनवरी 2018 को भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद पुणे पुलिस ने नवलखा, अरुण फरेरा, वरनॉन गोंजाल्विस और सुधा भारद्वाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

महाराष्‍ट्र पुलिस ने आरोप लगाया था कि नवलखा और अन्‍य के माओवादियों से संबंध हैं। ये सभी आरोपी सरकार को अस्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ गरै-कानूनी गतिविधि निषेध कानून और आईपीसी  की विभिन्‍न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट में नवलखा ने कहा था कि मेरा किसी भी प्रतिबंधित संगठन  से कोई संबंध नहीं है। मैं केवल नागरिक अधिकारों के लिए आवाज उठाता हूं। पूरा मामला दस्‍तावेजों और सह-अभियुक्तों के बयानों के आधार पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Koregaon, Bhima, case, SC, extends, protection, arrest, Gautam Navlakha, till, Oct 15
OUTLOOK 04 October, 2019
Advertisement