दिल्ली मेट्रो ने शुरू किया नया रूट, निजामुद्दीन तक पहुंचना होगा आसान
दिल्ली मेट्रो ने शहरवासियों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का नवनिर्मित मयूर विहार पॉकेट-1 और लाजपत नगर रूट सोमवार से आम लोगों के लिए खुल गया है। इस रूट पर मेट्रो के परिचालन होने पर आनंद विहार के बाद हजरत निजामुद्दीन दिल्ली में परिवहन का दूसरा बड़ा केंद्र बन जाएगा।
मनीष सिसोदिया-हरदीप पुरी ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने हरी झंडी दिखाकर सोमवार को इस सेक्शन की शुरुआत की। इस रूट की कुल लंबाई 9.7 किमी है। इसमें 5 मेट्रो स्टेशन हैं। इस रूट के कारण अब यात्री सीधे तौर पर पूर्वी दिल्ली से दक्षिण दिल्ली से जुड़ेंगे। इस रूट की वजह से दिल्ली के आश्रम में जाम से राहत मिलेगी।
निजामुद्दीन तक पहुंचना आसान
यहां मेट्रो स्टेशन पर सरायकाले खां अंतर्राज्यीय बस अड्डा और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों दोनों तरफ प्रवेश और निकास द्वार होंगे। दक्षिण भारत को जाने वाली ज्यादातर ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से परिचालित होती हैं।
मेट्रो का यह कॉरिडोर 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन मेट्रो रूट का हिस्सा है जो शिव विहार को मजलिस पार्क से जोड़ता है। यह इस साल खुलने वाली तीसरी व अंतिम मेट्रो लाइन है। बाकी दो पर पहले परिचालन शुरू हो गया है। पिंक लाइन के इस कॉरिडोर के लिए मयूर विहार पॉकेट से इंटरचेंज करनी होगी।
इस रूट में कुल पांच स्टेशन होंगे
विनोबापुरी (अंडरग्राउंड), आश्रम (अंडरग्राउंड), हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (अंडरग्राउंड), मयूर विहार फेज-1 (एलिवेटेड स्टेशन), मयूर विहार पॉकेट-1 (एलिवेटेड स्टेशन)
नए साल पर समय में बदलाव
नए साल के अवसर पर मेट्रो के समय में काफी बदलाव किया गया है। इस दौरान दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद निकास बंद हो जाएगा, हालांकि यात्री यहां से मेट्रो पकड़ सकेंगे।