Advertisement
06 June 2017

चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू

google

चारा घोटाला मामले में 44 लोगों पर चार्जशीट दायर है जिसमें से 15 मृत आरोपी और 29 लोगों पर ट्रायल चल रहा है। सीबीआई ने अभी तक 34 गवाहों को पेश किया है।  यह मामला 1996 में दर्ज किया गया था। मालूम हो कि चारा घोटाले में मिली जेल की सजा को लालू यादव ने चुनौती दी है। यह  घोटाला 1990 के बीच में बिहार के पशु पालन विभाग सेजुड़ा हुआ है।  इस दौरान लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे दूसरी ओर चारा घोटाला के एक मामले में झारखंड हाईकोर्ट में लालू प्रसाद के खिलाप एफआईआर को खारिज करने को चुनौती देते हुए सीबीआई ने शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर की थी।

हाल में सीबीआई  ने अपनी अपील में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें लालू प्रसाद यादव के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में केवल दो धाराओं के तहत सुनवाई को मंजूरी दी गई थी जबकि अन्य आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया था कि एक अपराध के लिए किसी व्यक्ति का दो बार ट्रायल नहीं हो सकता। झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि आईपीसी की धारा-201 और धारा-511 के तहत लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मामले की सुनवाई चलती रहेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: lalu, cbi, fodder scam, लालू, सीबीआई, चारा घोटाला
OUTLOOK 06 June, 2017
Advertisement