Advertisement
09 May 2018

बेटे तेजप्रताप की शादी में शरीक होने के लिए लालू यादव को मिली पांच दिनों की पैरोल

File Photo

चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने बेटे की शादी में शामिल होंगे। लालू यादव को पांच दिन की पैरोल मिली है। 12 मई को लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी है। 

लालू के पैरोल के संबंध में जेल सुपरिटेंडेंट ने 9 से 14 मई तक के पैरोल की सशर्त अनुशंसा (सिफारिश) की थी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पैरोल की फाइल विधि परामर्श के लिए महाधिवक्ता को भेजी गई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और उन्हें पांच दिन की पैरोल दे दी।

यात्रा के लिए फिट हैं लालू यादव

Advertisement

मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार देर रात यात्रा के लिए लालू यादव को फिट करार दे दिया था। 6 डॉक्टरों की टीम ने लालू की स्वास्थ्य रिपोर्ट की समीक्षा की, जिसमें उनकी सेहत में सुधार पाया गया। समझा जा रहा है कि इसके बाद से ही लालू को पेरोल पर पटना जाने का रास्ता साफ हो गया था। उन्हें रांची से पटना ले जाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।  

बेटे की शादी के लिए एक महीने का पैरोल मांगा था

इससे पहले लालू यादव ने बेटे की शादी के लिए एक महीने का पैरोल मांगा था। उनकी इस अर्जी पर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, होटवार के जेल अधीक्षक ने विचार-विमर्श के बाद जेल सुपरिटेंडेंट से 9 से 14 मई तक पेरोल की अनुशंसा की थी।

सगाई समारोह में नहीं हो सके थे शामिल

लालू प्रसाद यादव जेल में होने के कारण बेटे तेज प्रताप के सगाई समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे। तेज प्रताप ने पटना में एक समारोह में 18 अप्रैल को ऐश्वर्या से सगाई की थी। इस मौके पर तेज प्रताप ने एक ट्वीट में कहा था, ‘आई मिस यू पापा’।

पिछले हफ्ते ही दिल्ली के एम्स से रांची वापस लाए गए लालू

गौरतलब है कि लालू यादव को पिछले हफ्ते ही दिल्ली के एम्स से रांची वापस ले जाया गया था। चारा घोटाले के 4 मामलों में दोषी करार दिए गए सजायाफ्ता लालू यादव ने मार्च महीने में तबीयत खराब होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lalu Prasad Yadav, granted parole, five days, for son Tej Pratap Yadav, wedding
OUTLOOK 09 May, 2018
Advertisement