Advertisement
03 May 2018

भाई तेज प्रताप की शादी का न्योता सोनिया गांधी को देने पहुंचीं लालू की बेटियां

Twitter

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी 12 मई को होने वाली है। तेजप्रताप की शादी को लेकर पूरा परिवार तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बीच शादी का कार्ड भेजने का सिलसिला भी जारी है। लालू परिवार के सभी नाते-रिश्तेदारों के साथ ही देश की बड़ी हस्तियों को भी शादी का कार्ड भेजा जा रहा है। इस कड़ी में कांग्रेस की पीर्व अध्यक्ष सोनिया को भी न्योता देने लालू की बेटियां पहुंची।

लालू की बेटियां राजलक्ष्मी और रागिनी भाई की शादी का न्योता देने के लिए सोनिया गांधी के आवास पर पहुंची। सोनिया के आवास पर पहुंचकर सोनिया को शादी का निमंत्रण पत्र दिया और आमंत्रित किया। इस दौरान उनके बच्चे और दामाद भी मौजूद थे।

तेजप्रताप यादव का बहन राजलक्ष्मी ने ट्वीट कर फोटो शेयर किया। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि सोनिया गांधी जी को अपने भाई तेजप्रताप की शादी का कार्ड देने गई थी, उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।

Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lalu’s Daughters, invites Sonia Gandhi, marriage ceremony, her Brother, Tej Pratap Yadav
OUTLOOK 03 May, 2018
Advertisement