Advertisement
24 February 2025

लैंक्सेस ने स्थापित किया इंडिया एप्लीकेशन डेवलपमेंट सेंटर, इसे मिलेगी मजबूती

जर्मन स्‍पेशियल्‍टी केमिकल्‍स कंपनी लैंक्‍सेस ने आज मुंबई के ठाणे में अपने इंडिया ऐप्‍लीकेशन डेवलपमेंट सेंटर (आईएडीसी) का उद्घाटन किया। कंपनी ने नवाचार एवं ग्राहक सेवा के मामले में अपनी क्षमताओं को मजबूत‍ किया है। 

समारोह में लैंक्‍सेस एजी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन मथायस झकर्ट ने कहा, ‘‘लैंक्‍सेस के लिए भारत तरक्‍की का एक महत्‍वपूर्ण क्षेत्र है, जहाँ सहयोग एवं नवाचार के लिए अपार संभावनाएं हैं। नया एप्लीकेशन डेवलपमेंट सेंटर हमारे स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों के लिए विशेष रूप से तैयार समाधानों की आपूर्ति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।’’

पहले चरण में भारत के दो प्रमुख व्‍यवसायों की विशेषज्ञता को जोड़ा जाएगा: लुब्रिकेंट एडिटिव्‍स (हाई-परफॉर्मेंस एडिटिव्‍स और एडिटिव सिस्‍टम्‍स, सिंथेटिक बेस फ्लूड्स और रेडी-टू-यूज़ लुब्रिकेंट्स) और मटेरियल प्रोटेक्‍शन प्रोडक्‍ट्स (एंटीमाइक्रोबियल, डिसइंफेक्‍शन और प्रीजर्वेशन सॉल्‍यूशंस)। कंपनी केवाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर नमितेश रॉय चौधरी ने कहा, ‘‘आईएडीसी को स्‍थापित कर हम अपनी विशेषज्ञता को अपने भारतीय ग्राहकों के ज्‍यादा करीब पहुँचा रहे हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 24 February, 2025
Advertisement