Advertisement
07 November 2024

लैंक्‍सेस इंडिया ने जीता फिक्‍की का 'डिजिटेक फ्रंट रनर ऑफ द ईयर' सम्मान

twitter

नई दिल्ली: लैंक्सेस इंडिया ने केमिकल सेक्टर में ‘डिजिटेक फ्रंट रनर ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में फिक्की केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स अवार्ड-2024 जीता है। यह सम्मान भारत सरकार की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कंपनी को प्रदान किया।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नमितेश रॉय चौधरी ने यह अवार्ड लिया। नमितेश रॉय चौधरी ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। नई तकनीकों और डिजिटल सोच को अपनाकर हम अपनी प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाते हैं और उत्पादकता, कनेक्टिविटी और संपूर्ण प्रदर्शन में सुधार करते हैं। उनके साथ पीटीएसई के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख बालाराम खोट भी मौजूद थे।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) हर साल इंडिया केम श्रृंखला के तहत केमिकल और पेट्रोकेमिकल अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन करता है। यह समारोह उन कंपनियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने केमिकल और पेट्रोकेमिकल उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस मौके पर रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा और उद्योग जगत के कई प्रमुख साझेदार भी उपस्थित थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 07 November, 2024
Advertisement