यूपी: 23 अगस्त को लखनऊ में और 24 को अन्य जिलों में होगा अटल का अस्थि विसर्जन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा ने बदलाव किया है। अब 23 अगस्त को लखनऊ में गोमती तट पर स्थित झूलेलाल पार्क में सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा होगी और उसी दिन गोमती नदी में अस्थि विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के परिजनों के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को सुबह 11 बजे अस्थि कलश लेकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 24 अगस्त को पार्टी के राज्य मुख्यालय से प्रदेश के 16 अलग-अलग स्थानों पर स्थित प्रमुख नदियों में अस्थियों को विसर्जन के लिए अस्थि कलश भेजे जाएंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि 23 अगस्त को पूर्व पीएम के अस्थि कलश के एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई अगुवानी करेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी का लखनऊ से अटूट सम्बंध रहा है। एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक अस्थि कलश यात्रा का लगभग डेढ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों और सामाजिक संगठनों के लोग पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही मुख्य मार्ग कानपुर रोड, पुरानी चुंगी, अवध चौराहा, आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग स्टेशन के सामने, बांसमण्डी चौराहा, लाल कुआं, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा सहित कई अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अस्थि कलश पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने से होते हुए निकलेगा। प्रदेश कार्यालय से अस्थि कलश के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समाज के विभिन्न वर्गों, सामाजिक संगठनों के लोग पद यात्रा करते हुए हजरतगंज चौराहा, सुभाष चौराहा होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचकर श्रद्धाजंलि सभा में सम्मलित होंगे। श्रद्धाजंलि सभा के बाद अस्थियों का विसर्जन गोमती नदी में किया जाएगा।
इन नदियों में होगा विसर्जन
गढ़मुक्तेश्वर-सिम्भावली स्थित गंगा नदी, मुरादाबाद स्थित रामगंगा नदी, सहारनपुर-सरसावां स्थित यमुना नदी, सोरो कासगंज, बरेली स्थित रामगंगा नदी, चित्रकूट स्थित मंदाकनी नदी-रामघाट, ओरक्षा स्थित बेतवा नदी, कानपुर-बिठूर स्थित गंगा नदी, बलरामपुर स्थित राप्ती नदी, अयोध्या स्थित सरयू नदी- राम की पौढी, मिर्जापुर स्थित गंगा नदी, वाराणसी स्थित गंगा नदी, आजमगढ स्थित राजघाट तमसा नदी, बस्ती अमहट घाट कुआनों नदी और गोरखपुर स्थित राप्ती नदी में अस्थि विसर्जन के लिए 16 अलग-अलग कलश लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री और पार्टी के एक-एक पदाधिकारी 24 अगस्त को पार्टी के राज्य मुख्यालय से सुबह नौ बजे निकलेंगे। पूर्व पीएम की अस्थियों का विसर्जन बटेश्वर (आगरा) में भी किया जाएगा।