LG ने केजरीवाल को लिखा पत्र- गांधी, शास्त्री की जयंती के कार्यक्रमों में गैर-हाजिरी पर जताई आपत्ति; 'आप' ने कही ये बात
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी स्मृति में ‘पूरी तरह से अवहेलना’ करने का आरोप लगाया है। इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि एलजी ने यह चिट्ठी प्रधानमंत्री के निर्देश पर लिखी है।
एक पत्र में, एलजी ने कहा कि न तो केजरीवाल और न ही उनके मंत्री सहित अन्य लोग राज घाट और विजय घाट, गांधी और शास्त्री के स्मारक श्रद्धांजलि देने पहुंचे, यहां तक कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भारत में विदेशी मिशनों के प्रतिनिधियों के रूप में मौजूद थे। एलजी ने कहा कि कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।
एलजी ने कहा कि केजरीवाल के डिप्टी मनीष सिसोदिया कुछ मिनटों के लिए वहां "अधूरे रूप से मौजूद" थे, लेकिन "इस अवसर को सिसोदिया ने पूरे समय तक रहने उपयुक्त नहीं समझा"। एलजी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए। पांच पन्ने के पत्र में एलजी ने सख्त नाराजगी जताई है।
'आप' ने जवाब देते हुए कहा, ''मुख्यमंत्री ने पिछले कई वर्षों में हमेशा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। उस दिन सीएम गुजरात में थे और इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। एलजी की चिट्ठी की वजह को समझना जरूरी है। सीएम ने दो दिन पहले अहमदाबाद में गुजरात के आदिवासी इलाके में एक बहुत बड़ी रैली को संबोधित किया था, जहां पीएम के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रह गई थीं। पीएम परेशान रहे हैं और एलजी ने एलजी ने पीएम के निर्देश पर लिखा है।''