उपराज्यपाल ने पांच दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन का फैसला वापस लिया, दिल्ली सरकार ने जताई थी आपत्ति
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में रफ्तार लगातार बढ़ रही है। हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीच, दिल्ली सरकार के विरोध के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पांच दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन किए जाने के फैसले को वापस ले लिया है। इससे पहले फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
उपराज्यपाल ने जरूरी इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन के आदेश को वापस लेते हुए कहा कि केवल उन्हीं कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को क्वारेंटाइन किया जाएगा जिनके पास होम आइसोलेशन के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं होंगी और जिनके अस्पताल में इलाज की जरूरत नहीं होगी।
दिल्ली सरकार ने जताई थी आपत्ति
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फैसले का विरोध करते हुए कहा था कि जब आईसीएमआर ने देश भर में बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की इजाजत दी है तो दिल्ली के लिए अलग नियम क्यों होने चाहिए?” केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि ज्यादातर मरीज बिना लक्षण वाले हैं और इस आदेश के बाद उनके आइसोलेशन के लिए व्यवस्था कैसे की जाएगी? हाई कोर्ट में दायर याचिका में भी दलील दी गई थी कि उपराज्यपाल के आदेश से मरीजों को जबरन इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन करने को कहा जा रहा है, जबकि सरकार जरूरतमंदों को भी पर्याप्त मात्रा बेड और नर्स उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।
उपराज्यपाल ने दिया था आदेश
शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने होम क्वारेंटाइन को बंद करने का आदेश दिया है। अब सभी कोरोना मरीजों के लिए कम से कम पांच दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन जरूरी कर दिया गया है। अपने आदेश में उप-राज्यपाल ने कहा कि पांच दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहने के बाद कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा। लक्षण वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट की निगरानी में जिला सर्विलांस ऑफिसर की टीम होम आइसोलेशन वाले हर व्यक्ति की फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3,137 नए मामले
रोज के आंकड़े देखें तो पाएंगे कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,137 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 53,116 पर पहुंच गया है। अच्छी बात यह है कि दिल्ली में कोरोना मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। अब तक 23,569 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 27,512 है।