तस्वीरों में देखिए, बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे केरल के हालात
केरल में लगातार बारिश और बाढ़ के चलते हालात काफी गंभीर हो गए हैं। अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है और लाखों की संख्या में बेघर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोच्चि में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री के जे अल्फांस समेत आला अफसरों के साथ बैठक की तथा राहत के लिए 500 करोड़ के पैकेज की घोषणा की। इसके बाद पीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। आरएएफ, सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत के काम में जुटी हैं और करीब ढाई लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
देखें तस्वीरें-
अलपुझा जिले के कोल्लाकडावु गांव में अच्छनकोविल नदी का पानी घुस गया है।
चेनगानुर में एक घर में घुसे पानी का दृश्य।
लैंडस्लाइड के कारम कट्टपन्ना में हाईवे का रास्ता बंद हो गया जिसे क्लीयर करने का काम चल रहा है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए जरूरी सामान लेकर तिरूवनंतपुरम पहुंचा भारतीय सेना का विशेष जहाज।
यूनाइटेड अरब अमीरात ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
हर तरफ तबाही के निशान, सैलाब में बही सड़कें, शहर में चलीं नावें।
#WATCH Police and NDRF joint rescue operation in a flooded area of Kodagu. #KarnatakaFloods pic.twitter.com/fl8vVWbddH
— ANI (@ANI) August 18, 2018
#WATCH Navy delivers relief material to stranded people in a flooded area of Kochi. #Keralafloods pic.twitter.com/dC8Lp78e8q
— ANI (@ANI) August 18, 2018