Advertisement
17 July 2018

लोकपाल की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

File Photo

लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति 19 जुलाई को बैठक करेगी जो नामों की सिफारिश करेगी।

जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को सरकार ने यह जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने कहा कि चयन समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा सभापति,  जाने माने जस्टिस, विपक्षी दलों के नेता वगैरा शामिल होते हैं। चयन समिति में कम से कम सात लोगों को नामित करना होगा। चयन समिति उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगी।

सीनियर एडवोकेट शांति भूषण ने एक याचिका दायर कहा था कि पिछले साल 27 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद आज तक लोकपाल की नियुक्तियां नहीं हुई हैं।

Advertisement

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दो जुलाई को केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह दस दिन में बताए कि लोकपाल की नियुक्ति कब करेगी। आखिर कब तक लोकपाल की नियुक्ति टलती रहेगी। पीठ ने केंद्र सरकार को हलफनामा देकर लोकपाल की नियुक्ति के बारे में जानकारी मांगी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lokpal, SC, record, affidavit, filed, Union of India
OUTLOOK 17 July, 2018
Advertisement