Advertisement
04 October 2016

जयललिता के हेल्‍थ पर कन्फ्यूजन दूर करे तमिलनाडु सरकार : मद्रास कोर्ट

google

राज्य सरकार का वकील बुधवार को जयललिता की सेहत को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगा। हाई कोर्ट में एक सामाजिक कार्यकर्ता रामास्वामी ने जनहित याचिका दायर की थी और कोर्ट से कहा था कि तमिलनाडु के लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता का स्वास्थ्य कैसा है।

गौर हो कि चेन्‍नई के अपोलो अस्पताल में 22 सितंबर को भर्ती किए जाने के बाद से रविवार को पहली बार बताया गया था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का इंफेक्शन के लिए इलाज किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इसके बाद से उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं दी जा रही है। तमिलनाडु के जन समूह में उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तमिलनाडु, जय‍ललिता, मुख्‍यमंत्री, मद्रास हाई कोर्ट, हेल्‍थ, jaylalita, chennai, chief minister, madras high court, health status
OUTLOOK 04 October, 2016
Advertisement