Advertisement
09 January 2020

महाराष्ट्र सरकार फिर खोल सकती है जस्टिस लोया मौत मामला, सोहराबुद्दीन केस की कर रहे थे सुनवाई

महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार 2014  में विशेष सीबीआई जज बी एच लोया की संदिग्ध हालात में मौत की जांच पर विचार कर सकती है। लोया गुजरात के हाई-प्रोफाइल सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे। 1 दिसंबर 2014 को नागपुर में कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई थी। वे वहां अपने एक सहकर्मी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गए थे।

पर्याप्त सबूत मिलने पर फिर खुलेगा मामला

देशमुख ने कहा कि इस मामले को फिर से खोलने की मांग को लेकर कुछ लोग मुझसे मिले हैं। यदि राज्य सरकार को पर्याप्त सबूतों के साथ शिकायत मिलती है तो उनकी सरकार लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की जांच पर विचार करेगी। देशमुख से जब पूछा गया कि क्या लोया के परिवार वाले फिर से जांच के लिए मिले थे तो उनका कहना था कि वे उन लोगों की पहचान उजागर करना नहीं चाहते हैं।

Advertisement

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर की कर रहे थे सुनवाई

अगर महाराष्ट्र सरकार फिर से यह केस खोलती है तो यह भारतीय जनता पार्टी के लिए झटका हो सकता है क्योंकि तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 1 दिसंबर 2014 को लोया की मृत्यु ‘प्राकृतिक कारणों’ से हुई थी। शीर्ष अदालत ने मामले की एसआईटी जांच की मांग को खारिज कर दिया था। लोया की मौत पर हंगामा इसलिए भी हुआ था कि वे गुजरात में सोहराबुद्दीन शेख की  मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे और यह मसला तब अमित शाह से जुड़ा हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maha govt, Loya death case
OUTLOOK 09 January, 2020
Advertisement