05 April 2023
'धर्म व्यक्तिगत पसंद है और उत्सव...', हनुमान जयंती से पहले सीएम ममता बनर्जी ने की ये अपील
गौरतलब है कि रामनवमी की शोभायात्राओं के दौरान राज्य के कई जिलों में सांप्रदायिक झड़पें हुईं थीं।
बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल हनुमान जयंती है। मैं सभी से इसे शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह करती हूं। अगर शांति बनाए रखी जाए तो कोई समस्या नहीं होगी। बंगाल शांति की भूमि है।’’उन्होंने कहा, ‘‘धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है जबकि उत्सव सभी के लिए हैं।’’