Advertisement
06 July 2024

दिल्ली शराब घोटाला मामला: मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, कोर्ट ने 15 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी थी, जिसके बाद आज उन्हें फिर से कोर्ट के सामने पेश किया गया।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर राउज ऐवन्यू कोर्ट में आज फैसला टल गया है।

दरअसल, सीबीआई द्वारा दाखिल तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट 8 जुलाई को सुनवाई करेगी। सीबीआई ने तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बीआरएस नेता के कविता को आरोपी बनाया है।

Advertisement

बता दें कि 3 जुलाई को दिल्ली की एक अदालत ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई थी। सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी  ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया तब से तिहाड़ जेल में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manish Sisodia, court extends, judicial custody, till July 15
OUTLOOK 06 July, 2024
Advertisement