Advertisement
24 July 2018

सुपर-30 और आनंद कुमार पर लगे आरोपों को छात्रों ने बताया साजिश

File Photo

सुपर-30 के संस्थापक और मैथ्स के टीचर आनंद कुमार पर लग रहे आरोपों को संस्‍थान के पूर्व छात्रों ने गलत बताया है। इन छात्रों ने कहा है कि सुपर-30 और आनंद कुमार को बदनाम करने की साजिश के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं। साथ ही सुपर-30 से ही पढ़ाई कर आईआईटी की परीक्षा में कामयाबी हासिल करने की बात कही है।

गौरतलब है कि आनंद कुमार पर आईआईटी में सफल होने वाले अन्य कोचिंग संस्‍थानों के छात्रों को सुपर-30 का छात्र बताने के आरोप कुछ लोगों ने लगाए हैं। इसे गलत बताते हुए रौशन कुमार ने कहा है, ‘सुपर-30 का 16 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है। आनंद कुमार के सफर पर आधारित फिल्म के रिलीज होने से पहले अचानक सोशल मीडिया में एक कैंपेन का शुरू होना बताता है कि इसके पीछे क्या है।’

रौशन कुमार के मुताबिक उसके हवाले से संस्‍थान के खिलाफ जो कुछ लिखा गया है वह झूठ है। उसने कहा, ‘मैं कभी FIITJEE का छात्र नहीं था। यहां तक कि मैंने टेस्ट सीरीज भी जॉइन नहीं की। मुझे कोट करते हुए जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह गलत हैं।’ शुभम कुमार सिंह ने भी इस बात पर निराशा जताई है कि आनंद कुमार की छवि बिगाड़ने के लिए उसके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। उसने कहा है, ‘मैंने कभी दूसरे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई नहीं की। मैं सुपर-30 का फुल टाइम छात्र रहा हूं। मैंने एडिशनल स्टडी मैटेरियल के लिए टेस्ट सीरीज जॉइन की थी। आनंद कुमार का नाम खराब करने के लिए आरोप लगाए गए हैं। वे सुपर-30 के छात्रों का पूरा ख्याल रखते हैं।’

Advertisement

गुड्डू कुमार ने कहा है कि वे सुपर-30 के ही छात्र थे और हजारों छात्रों की तरह प्रैक्टिस के लिए बाहर से टेस्ट सीरीज ली थी। सुमित कुमार ने कहा है, ‘मैंने सुपर-30 में कोचिंग ली थी। प्रोग्राम के बाद, मैंने जेईई-एडवांस क्वालिफाई किया। मैं इसके लिए आनंद सर का शुक्रगुजार हूं।’ राहुल कुमार ने कहा है कि उसने टेस्ट सीरीज के लिए बाहर कोई कोचिंग सेंटर जॉइन नहीं किया था। एक अन्य छात्र मनीष कुमार ने भी कहा कि इस तरह की रिपोर्ट बिना फैक्ट चेक किए फैलाई गई है।

क्या है मामला?

कुछ खबरों के मुताबिक, सुपर-30 के संस्थापक और मैथ्स के टीचर आनंद कुमार पर उनके कुछ छात्रों ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। इन छात्रों ‌का दावा है कि इस साल IIT-JEE की परीक्षा में सुपर-30 के 26 नहीं केवल 3 छात्र ही पास हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि पटना के आनंद कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म में अभिनेता रितिक रोशन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस पूरे मसले पर फिलहाल आनंद कुमार का पक्ष सामने नहीं आया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: super 30, anand kumar, iit-jee, passed students
OUTLOOK 24 July, 2018
Advertisement