Advertisement
14 April 2017

गंदगी की वजह से मथुरा कैंट बोर्ड पर 10 लाख रुपये का जुर्माना

दोनों ही संस्थाओं को पर्यावरणीय प्रदूषण से निपटने के मुआवजे के रूप में यह रकम दो सप्ताह में जमा करनी है। यह राशि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड चार सप्ताह में पर्यावरण सुधार के लिए अधिकरण के निर्देशानुसार  अन्य कार्यों पर खर्च करेगा।

अधिकरण ने छावनी परिषद को निर्देश दिया कि तीन माह के भीतर कचरा निस्तारण स्थल के चारों तरफ हरित पीठ  विकसित की जाए। कचरा निस्तारण स्थल को ऐसी चारदीवारी से घेरा जाए जिससे कचरा किसी भी स्थिति में यमुना नदी में न जाए तथा टेंचिंग ग्राउण्ड को तारों से फेंसिंग कर किसी भी पशु को वहां पहुंचने से रोका जाए।

 यह जानकारी याची के अधिवक्ता ने दी। इस संबंध में याचिका करीब डेढ़ वर्ष पहले दायर की गई थी। याचिका में प्रमुख रूप से यमुना में कचरा डालने के चलते गंदगी से ऑक्सीजन स्तर शून्य हो जाने और कचरे की वजह से उत्पन्न होने वाली बीमारियों का उल्लेख किया गया था। याची तपेश भारद्वाज ने फैसले पर खुशी जाहिर की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जुर्माना, प्रदूषण, कैंट, मथुरा, ठोस कचरे, निस्तारण, हरित अधिकरण, 10 लाख रुपये
OUTLOOK 14 April, 2017
Advertisement