18 November 2017
सरकार का एमसीडी को आदेश, आसियान सम्मेलन से पहले करें शहर का सौंदर्यीकरण
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली के सभी नगर निगमों से जनवरी में होने वाले भारत आसियान शिखर सम्मेलन से पहले सार्वजनिक स्थलों, स्मारकों और उद्यानों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू करने को कहा।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने शनिवार को तीन नगर निगमों की स्थायी समितियों के अध्यक्षों और सभी महापौरों की बैठक बुलाई है। उत्तरी दिल्ली नगर आयुक्त मधुप व्यास ने इस खबर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्री ने नगर निकाय अधिकारियों से विशेष रूप से चांदनी चौक क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर जोर देने को कहा है।