मिलिए मोक्ष से- धोनी के ‘हेलिकॉप्टर शॉट’ देख घरेलू क्रिकेट में मचा चुके हैं तहलका, अब इस मौके का है इंतजार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से निकले हेलिकॉप्टर शॉट के खेल प्रेमी दिवाने हैं। कई उससे प्रेरणा लेते हुए अपने मुकाम की ऊंचाई को छू चुके हैं। उसी में से एक नाम दिल्ली के मोक्ष मुर्गई का है, जो धोनी के बड़े प्रशंसक हैं। ये 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके हैं। 21 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज मोक्ष इंटरजोनल और जोनल स्तर का क्रिकेट भी खेला है। मोक्ष लखनऊ में 2018-19 के एक टूर्नामेंट में भारत की तरफ से खेल चुके हैं।
मोक्ष के पास डीडीसीए ग्रुप 2018-19 में 800 से अधिक रन और 20 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। इसके अलावा, घरेलू मैदान में 30 से अधिक शतक के साथ अर्धशतक भी मोक्ष ने अपने नाम किया है। अब मोक्ष एमएस धोनी की कप्तानी और अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (आईपीएल मैच की एक टीम) के लिए खेलना चाहते हैं।