Advertisement
06 February 2023

महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर को लेकर फिर साधा निशाना; कहा- BJP ने बहुमत को बनाया हथियार, तोड़ रही है देश का संविधान

ANI

कश्मीर को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को जो बहुमत मिला है उससे ये संविधान को बुल्डोज कर रहे हैं।

पीडीपी चीफ ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी) हमारी नौकरियां, जमीन और खनिज आउटसोर्स किए हैं। देश में पत्रकार, राजनेताओं के खिलाफ ईडी, एनआईए का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम अभी भी विशेष दर्जा वाले राज्य हैं क्योंकि हमारे पास लोगों को परेशान करने के लिए अन्य एजेंसियां हैं।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को अपनी ज़मीन से निकाला जा रहा है। भाजपा ने शायद इजरायल से सबक लिया है। जैसा वह फिलिस्तीन के साथ करता है वैसा भाजपा कर रही है। मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी ने देश के संविधान को ध्वस्त करने के लिए अपने क्रूर बहुमत को हथियार बनाया, उन्होंने असहमति और न्यायपालिका की आवाज को कुचलने के लिए मीडिया को भी हथियार बनाया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं इसकी तुलना फिलिस्तीन से करती हूं क्योंकि कश्मीर में, पूरे देश में बीजेपी सरकार 'ईस्ट-इंडिया कंपनी' की तरह है...फिलिस्तीन अब भी बेहतर है, उनके लोग बात करते हैं, यहां तो और भी बुरा है, लोगों के घरों को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले हम सोचते थे कि इजरायल फिलिस्तीन के साथ जो करता है, बीजेपी उससे सीख लेती है, लेकिन अब उन्होंने इसे पीछे छोड़ दिया है, वे जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहते हैं। पीडीपी चीफ ने कहा कि बदमाशों, चोरों को 45,000 हेक्टेयर जमीन दी जा रही है, जबकि कश्मीर के लोगों को अतिक्रमण विरोधी अभियान के बहाने उनकी जमीन से खदेड़ा जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 06 February, 2023
Advertisement