Advertisement
30 June 2017

मीरा कुमार ने कहा- ‘मेरी लड़ाई महात्मा गांधी की विचारधारा को आगे ले जाने के लिए है’

अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए मीरा ने कहा, इस समय मैं जो लड़ाई लड़ रही हूं, वह महात्मा गांधी की विचारधारा के लिए है। हमें गांधी की विचारधारा को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि मैं इस स्थान से कुछ शक्ति हासिल करने के लिए आई हूं। मैंने आश्रम में गांधीजी के घर में कुछ समय बिताया।

न्यूज़ एजेंसी भाषा के मुताबिक, मीरा ने कहा कि मुझे आज इस लड़ाई को आगे ले जाने के लिए बहुत ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि आश्रम में आने से उन्हें बहुत शांति मिली है। उन्होंने कहा, मैं गुजरात के लोगों, खासकर हाशिए पर जीने वाले लोगों के लिए समृद्धि की कामना करती हूं।

28 जून को राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने वाली मीरा कुमार ने आज महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत की। आज सुबह साबरमती आश्रम पहुंची मीरा कुमार ने आश्रम का भ्रमण करने के साथ गांधी के चरखे पर सूत भी काता। कुमार ने आश्रम में लगभग 40 मिनट बिताए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता भरत सिहं सोलंकी और शंकर सिंह वाघेला भी मौजूद थे।

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को साबरमती आश्रम के 100 साल पूरे होने पर यहां का दौरा किया था। महात्मा गांधी ने वर्ष 1917 में इस आश्रम की स्थापना की थी और यहां से उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के आंदोलन का नेतृत्व किया था। मीरा 17 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के खिलाफ खड़ी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Meira Kumar, said, My fight, Mahatma Gandhi, ideology forward
OUTLOOK 30 June, 2017
Advertisement