#MeToo: उत्पीड़न के आरोप पर चेतन भगत ने कहा, इरा ने लिखा था- मिस यू, किस यू
लेखिका और योगा टीचर इरा त्रिवेदी ने लेखक चेतन भगत पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब चेतन भगत ने इस पर अपनी सफाई दी है। इरा ने 'आउटलुक' के लिए लिखे एक लेख में बताया था कि किस तरह चेतन भगत ने उन्हें अपने कमरे में बुलाकर किस करने की कोशिश की। चेतन भगत ने अपने बचाव में कथित रूप से इरा का भेजा हुआ एक ईमेल ट्विटर पर सार्वजनिक कर दिया है।
चेतन ने ईमेल सार्वजनिक करने के साथ ही यह भी कहा कि आखिरी वाक्य पर गौर कीजिए। आखिरी वाक्य में पत्र को खत्म करते हुए कथित तौर पर इरा लिखती हैं- 'Miss u kiss u.'
चेतन ने इरा के ईमेल शेयर करते हुए लिखा, 'तो कौन किसे चूमना चाहता था? इरा त्रिवेदी का खुद से सब कुछ कहने वाला 2013 का ईमेल जो उन्होंने मुझे भेजा था। खासकर आखिरी वाक्य, आसानी से ये दिखाता है कि उनका 2010 का दावा गलत है। यह उन्हें भी मालूम है। मेरे और मेरे परिवार के साथ मानसिक प्रताड़ना रुकनी चाहिए। कृपया गलत आरोपों से एक आंदोलन को क्षति न पहुंचाइए।‘
हालांकि, इरा ने अपने लेख में यह स्पष्ट किया था कि एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने चालाक बनते हुए यह बात कही थी कि उन पर हिट करने वाले अगर उनकी 100 किताबें खरीदते हैं तो वे उन्हें किस करेंगी और सारी किताबें खरीद ले तो शादी! लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ करने के लिए सहमति नहीं दी। इरा ने कहा कि चेतन ने हल्के में कही गई इसी बात को आधार मानकर शायद यह समझ लिया कि वे उन्हें किस करने का हक रखते हैं।
So who wanted to kiss whom? @iratrivedi’s self-explanatory email from 2013 to me, esp last line, easily shows her claims from 2010 are false, and she knows this too. This mental harassment of me and my family has to stop. Please don’t harm a movement with #fakecharges #harassed pic.twitter.com/SWeaSCfHLd
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 15, 2018
इरा ने क्या लिखा था
इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत के साथ हुए अनुभव को साझा करते हुए लिखा कि, “चेतन भगत से मेरी मुलाकात कोई एक दशक पहले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान हुई थी। वह उस पैनल का संचालन कर रहे थे जिसका शीर्षक तीन देवियां था। मैं भी इस पैनल में थी। उस समय चेतन एक स्टार थे। मैं थोड़ा नर्वस सा महसूस कर रही थी। पैनल के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि जब पुरुष आपकी किताब लांच में आते हैं तो आप क्या करती हैं? मैंने हल्के अंदाज में कुछ ऐसा जवाब दिया कि मैं पुरुष को बोलती हूं कि अगर वह मेरी 100 किताबें खरीदेगा तो मैं उसे किस करूंगी और अगर सारी किताबें खरीद लेगा तो उससे शादी कर लूंगी। मैं उस समय सिर्फ 22 साल की थीं और मुझे जो भी समझ में आया उन्होंने जवाब दे दिया। इस वाकये के कुछ दिनों बाद चेतन भगत ने मुझे दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में बुलाया। जब मैं वहां गई तो चेतन भगत मुझे अपने कमरे में ले जाना चाहते थे, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। लेकिन चाय के बाद वह यह कहकर मुझे कमरे में ले गए वे अपनी साइन की हुई किताब मुझे देना चाहते है।‘
इरा ने लिखा, ‘जब मैं कमरे में दाखिल हो रही थी तो अचानक चेतन भगत ने मुझे किस करने की कोशिश की। जब मैंने इस पर ताज्जुब जताया तो उन्होंने कहा कि मैंने तुम्हारी 100 किताबें खरीदी हैं और पुणे में एक लाइब्रेरी को दान की हैं। अब तो किस करना मेरा अधिकार है। चेतन भगत की आवाज में न कोई संकोच था और न कोई अन्य भाव, बल्कि वह तो जैसे इसे अपना अधिकार मान रहे थे। मैं इस घटना से अंदर तक हिल गई थी।'
पहले भी लगा चेतन भगत पर आरोप
#MeToo अभियान के तहत चेतन भगत पर इससे पहले भी आरोप लगे हैं। चेतन भगत के साथ एक महिला की बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पहले तो चेतन भगत ने इसे लेकर माफी मांगी लेकिन बाद में महिला को पॉर्न राइटर बताने की कोशिश की थी। चेतन ने यह भी लिखा था कि आरोपों की वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है और वे नई किताब ‘द गर्ल इन रूम 105’ का प्रचार नहीं कर पा रहे हैं।