Advertisement
13 October 2018

#MeToo: बीसीसीआई CEO राहुल जौहरी पर महिला पत्रकार ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

File Photo

भारत में #MeToo कैंपेन शुरू होने के बाद बॉलीवुड, मीडिया, राजनीति की कई हस्तियों पर यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना के आरोप लग चुके हैं। 'मी टू' की कड़ी में नाना पाटेकर, आलोक नाथ, कैलाश खेर, रजत कपूर, एमजे अकबर के अलावा अर्जुन रणतुंगा-लसिथ मलिंगा के नाम सामने आ चुके हैं।

अब ताजा नाम बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सीईओ राहुल जोहरी का है। एक महिला पत्रकार ने जोहरी पर अनुचित बर्ताव का आरोप लगाया है। हालांकि उस महिला पत्रकार ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है। जोहरी 2016 से ही बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं।

@PedestrianPoet नाम के ट्विटर हैंडल से ई-मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बीसीसीआई के सीईओ पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। जिस ई-मेल का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है, उसे राहुल जोहरी की ओर से महिला पत्रकार को भेजा बताया गया है।

Advertisement

महिला ने जोहरी पर आरोप लगाया है, 'मेरी राहुल जोहरी से जॉब के सिलसिले में मुलाकात हुई थी। हम दोनों एक कॉफी शॉप में मिले थे और तब वो नौकरी के बदले मुझसे कुछ चाहते थे।'

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए ने मांगा स्पष्टीकरण

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शनिवार को बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ #मीटू पर अज्ञात अकाउंट से कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

सीओए के बयान के अनुसार, ‘‘इन रिपोर्ट में अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर हैंडल पर राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का खुलासा किया है। ये आरोप उनकी पिछले कार्यकाल से संबंधित हैं। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘हालांकि, ये आरोप बीसीसीआई में उनके कार्यकाल के दौरान से संबंधित नहीं है, पर बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति को यह उचित लगा कि उनसे इन आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जाए।’’ इसके अनुसार, ‘‘उन्हें एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने के लिए कहा गया है। आगे की कार्रवाई इसके अनुसार होगी। ’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: #MeToo in sports, BCCI, CEO, Rahul Johri, sexual assault
OUTLOOK 13 October, 2018
Advertisement