Advertisement
11 May 2020

यात्रियों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, मास्क पहनना, कन्फर्म टिकट, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य

पीटीआई

देशभर में जारी कोरोना संकट के बीच मंगलवार से राजधानी दिल्ली से रेल सेवा की शुरुआत की जा रही है। दिल्ली से देश के 15 शहरों के लिए ट्रेन रवाना होगी, जिसके लिए आज शाम से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कुछ सावधानियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका पालन रेलवे स्टेशन पर हर यात्री को करना होगा। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग, कन्फर्म टिकट, मास्क पहनना जैसे जरूरी दिशा-निर्देश हैं।

गृह मंत्रालय ने यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा है। मंत्रालय

ये हैं दिशा-निर्देश

Advertisement

- ट्रेन किस रूट पर चलेगी और कब चलेगी इसका फैसला रेल मंत्रालय लेगा

- केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहेगा।

- जिनका ई-टिकट कन्फर्म है उन्हें ही स्टेशन पर आने की अनुमति होगी।

- ई-टिकट के आधार पर ही किसी यात्री या कैब के ड्राइवर को अनुमति मिलेगी।

हर रेलवे स्टेशन पर यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी, जो नॉर्मल हैं उन्हें ही एंट्री मिलेगी।

- रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। हर डिब्बे, रेलवे स्टेशन में प्रवेश और बाहर निकलने वाले गेटों पर सैनिटाइज़र की सुविधा होगी।

- स्टेशन और रेल दोनों जगह हर यात्री के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 

- ट्रेन पर चढ़ते और उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

ट्रेन जब अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंचेगी, तो सभी यात्रियों को उस राज्य के नियमों का पालन करना होगा और अधिकारियों की सहायता करनी होगी।

भारतीय रेलवे ने रविवार को कहा था कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। साथ ही रेलवे ने कहा था कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा।

यहां के लिए चलेंगी ट्रेनें

रेलवे की तरफ से बताया गया है कि नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक ट्रेन चलेंगी।

आज शाम चार बजे से बुकिंग शुरू

आज यानी 11 मई 2020 को शाम चार बजे इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और रेल कनेक्ट एप से 15 ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू होगी और कल यानी 12 मई से ट्रेनें चलेंगी। बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही होगी, सभी बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ministry of Home Affairs, issues, Standard Operating, Procedures, movement, persons by train, states
OUTLOOK 11 May, 2020
Advertisement