Advertisement
20 October 2020

यात्रियों को तोहफा: आज से रेलवे चलाएगा 392 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए रेलवे आज से 30 नवंबर के बीच 392 पर्व विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा> रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रेलवे को त्यौहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ का अंदेशा है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है।

बयान में बताया गया है कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य स्थलों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अब तक रेलवे ने 300 से अधिक मेल/एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को सेवा में लगाया है जो समूचे देश में अब नियमित तौर पर चल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये पर्व विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलेंगी।

Advertisement

ये विशेष ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी और विशेष रेल गाड़ियों का किराया इन पर लागू होगा। रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी नियमित सेवा को स्थगित कर दिया है और मांग तथा जरूरत के हिसाब से रेल गाड़ियों का संचालन कर रहा है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: त्योहारी मौसम, रेलवे, आज से, 30 नवंबर के बीच, 392 विशेष ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट, Ministry of Railways, 196 pairs (392 trains), “Festival Special” services, Indian Railways, operated, from 20th Oct, 30th November 2020.
OUTLOOK 20 October, 2020
Advertisement