Advertisement
21 August 2016

आसमान में टला बड़ा हादसा, एमिरेट्स विमान के करीब आ गया था स्पाइसजेट विमान

गूगल

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त की इस घटना की नागर विमानन नियामक जांच कर रहा है। स्पाइसजेट की उड़ान एस जी 511 चेन्नई से हैदराबाद जा रही थी जबकि एमिरेट्स की उड़ान ईके 433 ब्रिस्बेन से दुबई जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 511 को और ऊंची उड़ान के लिए 34000 फुट की ऊंचाई पर बने रहने की सलाह दी गई लेकिन एसजी 511 बिना मंजूरी के अनुमति स्तर से ऊपर चढ़ गया। तब उसे 35000 फुट पर बने रहने को कहा गया लेकिन वह 1000 फुट और ऊंचा चला गया जिस स्तर पर ईके 43 चक्कर लगा रहा था। सूत्रों के अनुसार इस वजह से एमिरेट्स का विमान और ऊंचा जाने और दूरी बढ़ाने के लिए बाध्य हुआ। दोनों ही विमानों को टीसीएस अलर्ट मिला था। टीसीएस एक ऐसी प्रणाली है जो विमान यातायात नियंत्रण (एटीसी) से मुक्त होकर किसी भी विमान के आसपास समानांतर सक्रिय ट्रांसपोडंर वाले दूसरे विमान की स्थिति की निगरानी रखती है और वह पायलटों को दूसरे विमान के बारे में अलर्ट करती है ताकि आसमान में कोई टक्कर न हो।

एमिरेट्स ने एक बयान में कहा, एमिरेट्स इसकी पुष्टि कर सकता है कि 11 अगस्त को ब्रिस्बेन से दुबई जा रही उड़ान ईके 433 को भारतीय वायुक्षेत्र में अपने आसपास के यातायात का संकेत मिला। चालक दल ने दूर रहने के लिए ऑनबोर्ड प्रणाली निर्देश का सही तरीके से पालन किया जिसके बाद उसने इसकी सूचना विमान यातायात नियंत्रण (एटीसी) को दी। एमिरेट्स ने कहा, अचानक यात्री खतरे मे थे। हमारे यात्रियों एवं चालक दल की सुरक्षा हमेशा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हालांकि स्पाइसजेट के सूत्रों ने बताया कि एटीसी ने 37000 फुट पर यातायात होने की वजह से उसे 36000 फुट पर आ जाने को कहा लेकिन जब वह 35000 फुट पर आ गया तो एटीसी ने उसे और नीचे नहीं आने को कहा। तब तक विमान 35,400 फुट पर चला गया। फिर वह 35000 फुट पर आ गया। उसी दौरान स्पाइसजेट को नीचे आने की सलाह मिली। डीजीसीए सूत्रों ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है और वह इसे शीघ्र ही एयरप्रोक्स इंवेस्टीगेशन बोर्ड को सौंपेगा। बता दें कि इस महीने के प्रारंभ में भी ढाका के आसमान में इंडिगो के दो विमानों में टक्कर होते-होते बची थी जब एक उड़ान का पायलट दोनों उड़ानों के बिल्कुल समीप आ जाने पर अपने विमान को सुरक्षित दूरी पर ले गया। दोनों विमानों में 225 यात्री और चालक दल के सदस्य थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आसमान, हादसा, स्पाइसजेट, विमान, उड़ान, एमिरेट्स, दुर्घटना, स्वजनित चेतावनी, नागर विमानन महानिदेशालय, डीजीसीए, नागर विमानन नियामक, जांच, Sky, Mishap, Spice jet, Plane, Flight, Emirates, Accident, Auto generated warning, DGCA, Directorate General of Civil Aviation, Investig
OUTLOOK 21 August, 2016
Advertisement