Advertisement
10 June 2017

निजी कंपनियों को दिए जाएंगे देश के 23 बड़े रेलवे स्टेशन, 28 जून को हो सकती है नीलामी

File photo

पत्रिका डॉट कॉम के मुताबिक केंद्र सरकार देश के प्रसिद्ध रेलवे स्टेशनों को पीपीपी मोड के तहत रेलवे में निजीकरण की तैयारी कर रही है। 23 स्टेशनों निजी कंपनियों के हाथों में सौंप कर इन स्टेशन को दोबारा विकसित करने की भी योजना है।

पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी चिह्नित स्टेशनों की 28 जून को ऑनलाइन नीलामी नीलामी की जाएगी। नीलामी के नतीजे 30 जून को घोषित किए जाएंगे।

इसके पहले इकॉनोमिक टाइम्स को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया था कि सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से देश के 25 रेलवे स्टेशनों को विकसित करना चाहती है। 3000 करोड़ के निवेश में इन रेलवे स्टेशनों को डेवलप किया जा सकेगा। इन स्टेशनों का विकास अंतरराष्ट्री मानकों को अनुरूप किया जाएगा। इनमें होटल, मॉल और फूड कोर्ट, और मनोरंजन के साधन होंगे। निजी कंपनियों को 45 साल के लिए स्टेशन दिए जाएंगे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: indian railway, railway stations to sell, privatisation in indian railway, pm modi, suresh prabhu
OUTLOOK 10 June, 2017
Advertisement