Advertisement
19 December 2017

चुनाव परिणाम के बाद बोले राहुल, ‘गुजरात मॉडल की मार्केटिंग अच्छी पर अंदर से खोखला’

File Photo.

गुजरात चुनाव में भाजपा अपनी सरकार बचाने में सफल रही। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस से कांटे की टक्कर के बाद उसने बढ़त ली लेकिन भाजपा को पिछली बार के मुकाबले 16 सीटें गंवानी पड़ीं। इस बात का अफसोस जरूर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को होगा। उनके गढ़ ने उन्हें कड़ा संदेश भी देने की कोशिश की।

वहीं, पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस के खाते में 16 सीटें जुड़ीं। इस बार पूरे चुनाव के दौरान नवनर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चर्चा भ्‍ाी ज्‍यादा रही। उन्होंने चुनाव परिणामों को स्वीकार करते हुए गुजरात और हिमाचल की जनता को धन्यवाद कहा और नयी बनने वाली सरकारों को शुभकामनाएं दीं।

वहीं, आज राहुल गांधी ने फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा, ‘गुजरात ने भाजपा और मोदी जी को संदेश दिया है कि जो गुस्सा आप में है, ये आपके काम नहीं आएगा और इसको प्यार हरा देगा।‘

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी की विश्वसनीयता पे सवाल उठ गया है। मोदी जी में विश्वसनीयता की दिक्कत है।

उन्होंने आगे कहा, ‘गुजरात की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया, सबसे बड़ी बात ये सिखायी कि आपकी लड़ाई में सामने जितना भी गुस्सा हो, पैसा हो, उसको आप प्यार से टक्कर दे सकते हैं।‘

उन्होंंने कहा, 'मुझे गुजरात में पता चला कि मोदी जी का जो मॉडल है, उसे गुजरात के लोग मानते ही नहीं। प्रचार बहुत अच्छा है। मार्केटिंग बहुत अच्छी है पर अंदर से वह खोखला है। हमने जो अभियान चलाया, उसका वह जवाब नहीं दे पाये। विकास की बात कर रहे हैं पर सच्चाई यह है कि वह उसका जवाब नहीं दे पाये।'

राहुल गांधी ने कहा, 'आपने देखा होगा कि चुनाव से पहले मोदी जी के पास कहने के लिए कुछ रहा नहीं था। आम तौर पर नेता जाता है और सोचता है कि गुजरात को मैं अपनी बात बताऊं पर तीन महीने में गुजरात और वहां की जनता ने मुझे काफी सिखाया है। मुख्य बात यही सिखाई कि आपके विपक्ष में जितना भी क्रोध हो, जितना भी धन हो, जितना भी बल हो, उसे आप प्यार से, भाईचारे से टक्कर दे सकते हैं। यह बात गांधी जी ने बहुत पहले सिखायी थी  किन्तु यह बात गुजरात में है और बहुत गहरे तक है। आपने गुजरात के चुनाव में जो देखा, यह वही भावना है।'

विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विकास का चुनाव है। उन्होंने बोला कि जीएसटी पर मोहर है। यह अजीब सी बात है कि चुनाव के दौरान उनके भाषणों में न तो विकास की बात हो रही थी और न जीएसटी की, न नोटबंदी की।'

बता दें कि गुजरात चुनाव में 182 सीटों में 99 सीटें भाजपा के हिस्से में गईं। वहीं कांग्रेस को 77 और अन्य को 6 सीटें मिलीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: narendra Modi, rahul gandhi, gujarat election, amit shah, congress
OUTLOOK 19 December, 2017
Advertisement