Advertisement
08 March 2017

मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा

pib

उनके साथ करीब 15 मिनट तक चली पूजा के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी थे। शाह भी मंदिर के ट्रस्टी हैं। इसके बाद पटेल और शाह के साथ मोदी ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए मंदिर के कार्यालय चले गए। मोदी कल से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

इससे पूर्व मोदी ने कल रात छोटे भाई के आवास पर अपनी 97 वर्षीय मां से भेंट की। प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं। उनके छोटे भाई पंकज ने कहा कि  मोदी मां हीराबा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आए थे। उन्होंने बताया कि वह करीब 20 मिनट रूके। मोदी जब भी गुजरात आते हैं, मां से मिलते हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोदी, प्रधानमंत्री, सोमनाथ, मंदिर, पूजा, अति शाह, पटेल
OUTLOOK 08 March, 2017
Advertisement