Advertisement
28 March 2017

ललित मोदी का दावा, इंटरपोल ने उन्हें रेड कॉर्नर नोटिस कैटेगरी से हटाया

google

मोदी ने यह भी कहा कि भारतीय एजेंसियों द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस की गुजारिश को इंटरपोल ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इंटरपोल ने 7 पेज की रिपोर्ट में यह फैसला सुनाया है। इस संबंध में ललित मोदी ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, मैं जिस समय बार्सिलोना की फ्लाइट पकड़ रहा था उस समय मुझे इस बारे में पता चला।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उन पर आईपीएल में घोटाले और मैच फिक्सिंग के भी आरोप हैं। आईपीएल 2010 फाइनल के बाद ललित मोदी को आईपीएल के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से मोदी लंदन में हैं।

ईडी का आरोप यह भी है कि मोदी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2011 में ही ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द किया गया था फिर वो लंदन में कैसे रह सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ललित मोदी, दावा, इंटरपोल, रेड कॉर्नर नोटिस, कैटेगरी से हटाया, Lalit Modi's claim, Interpol removed, Red Corner Notices, category
OUTLOOK 28 March, 2017
Advertisement