Advertisement
17 October 2017

अब दिल्ली के इन 20 मेट्रो स्टेशनों पर खुलेगा 'मोहल्ला क्लीनिक'

File Photo

आम आदमी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार अब दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर भी ‘मोहल्ला क्लीनिक’ खोलने जा रही है। इसके पहले चरण में दिल्ली के 20 मेट्रो स्टेशनों को चुना गया है, जहां मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएगें।

इस खबर की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया कि 20 मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही नई जगहों को तलाशा जाएगा।

 

Advertisement


 

ये हैं वो 20 मेट्रो स्टेशन-

1. कन्हैया नगर

2. उत्तम नगर पूर्व

3. ओखला

4. तुग़लकाबाद

5. दिलशाद गार्डन

6. शाहदरा

7. इंदर लोक

8. नांगलोई रेलवे स्टेशन

9. सूरजमल स्टेडियम

10. पंजाबी बाग

11. सत गुरु रामसिंह मार्ग

12. हैदरपुर बादली मोड़

13. आजादपुर

14. द्वारका

15. द्वारका सेक्टर 8

16. जहांगीर पुरी

17. कीर्ति नगर

18. शादीपुर

19. रिठाला

20. टैगोर गार्डन

बता दें राजधानी दिल्ली में अभी 158 मोहल्ला क्लीनिक हैं, जिनमें से 102 क्लीनिक किराए पर जबकि 56 क्लीनिक परमानेंट पोटा केबिन से चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों और एमसीडी से लेकर एनडीएमसी की मदद से 850 जगहों को मोहल्ला क्लीनिक के लिए चुना गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mohalla Clinic, 20 Metro stations, Delhi
OUTLOOK 17 October, 2017
Advertisement